Kumar Mangalam Birla Invest In VIL : करोड़ो के नुकसान में चल रहे कंपनी में इन्वेस्ट करेंगे बिरला , लम्बी छलांग लगया इस कंपनी का शेयर

2 Min Read

Kumar Mangalam Birla Invest In VIL : कुमार मंगलम बिरल की कंपनी वोडाफ़ोन आईडिया लिमिटेड इस टाइम घाटे को सह रही है। इस कंपनी का हर तिमाही पर नुकसान बढ़ता ही जा रहा है। कंपनी के द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के हिसाब से दूसरी तिमाही में घाटा बढ़कर 8,737.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इसके बाद से शियर में गिरावट आना शुरू हो गई।

Kumar Mangalam Birla Invest In VIL ,कुमार मंगलम बिरला करेंगे इन्वेस्ट :

‘इंडिया मोबाइल कांग्रेस’ के उद्घाटन सत्र के दौरान कुमार मंगलम बिरला ने ये बोला की वो VIL में इन्वेस्ट करने वाले है जिसे हम 5जी नेटवर्क की शुरुआत कर सके और साथ में ही 4जी नेटवर्क को और विश्तार किया जाये। चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला का ये बयान बाहर आने के बाद से इस कंपनी का शियर बहुत ही तेजी के साथ ऊपर जा रहा है। कुमार मंगलम बिरला के बयान से लोगो के बिच विश्वास हो जाने के वजह से ऐसा हो पाया है।

चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने कहा है की ”आने वाली तिमाहियों में वोडाफोन आइडिया महत्वपूर्ण निवेश शुरू करेगा जिसे 5जी नेटवर्क शुरू करने और पूरे देश में 4जी सेवाओं का विस्तार करने का काम किया जायेगा। इसमें ओपन आरएएन (रेडियो एक्सेस नेटवर्क) भी शामिल है|’ बिड़ला ने कहा, ‘भारत का डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र अभूतपूर्व वृद्धि की कगार पर खड़ा है |’’

शेयर ने शुक्रवार को 11.04 रुपये का हाई लेवल टच करने के साथ 10.66 रुपये का लो लेवल भी टच क‍िया | शेयर में कुल म‍िलाकर करीब डेढ़ परसेंट की तेजी आई है|

ये भी पढ़े : Akash Ambani Says Reliance Jio :आकाश अंबानी ने Reliance Jio को लेकर ये क्या बोल दिया , सुन आप भी रह जायेगे दंग

ये भी पढ़े : Tesla India News: टेस्ला की इन शर्तो पर देंगे नितिन गडकरी भारत में छूट , जाने क्या है शर्ते ,चीन में बना तो….

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version