होंठों का कालापन दूर करने और होंठ गुलाबी करने के घरेलु नुक्सा

खीरे की फांक होंठों पर नियमित रगड़ने से होंठों की त्वचा सुंदर व मुलायम बनती है। यह उपाय होंठों को ठंडक भी प्रदान करता है।

एक चम्मच दूध-मलाई, इसमें दो-तीन बूंद नींबू का रस मिलाकर हलके हाथों से होंठों पर मलें, इससे होंठ सुंदर व कोमल बने रहेंगे। 

रात की सोते वक्त होठों पर जैतून का तेल या शुद्ध नारियल का तेल लगाने से होंठ मुलायम बने रहते हैं। 

सरसों के तेल में जरा सी हल्दी मिला कर होठों और नाभि पर लगाये इससे होंठ नहीं फटते है |

सर्दियों में अक्सर होंठ फट जाते हैं, दरार भी पड़ जाती है तथा कभी-कभी उनमें से खून भी आने लगता है। ऐसे में सरसों के तेल से धीरे-धीरे होंठों की मालिश करें।

जरा-सा घी गर्म करके, उसमें नमक मिलाकर होंठों पर व नाभि में लगाएं। फटे होंठ ठीक हो जाते है ।

पोदीने का रस मलाई में मिलाकर लगाएं फटे होठों की दरारें जल्दी ही भर जाएंगी।