Vivo X100 : Vivo ने लॉन्च किया अपना धांसू फ़ोन , Best फीचर जान हो जाये गये दीवाने

Surendra
2 Min Read

Vivo X100 : Vivo ने अपने नेक्स्ट जनरेशन का स्मार्ट फ़ोन चीन में आयोजित एक इवेंट में सब के सामने लाया है जिसको Vivo X100 नाम दिया गया है। इस फ़ोन को अभी चीन में लॉन्च किया गया है लकिन 21 नवंबर से ये भारतीय बाजार में भी मिलने लगयेगा। ये फ़ोन X90 से थोड़ा बहुत मिलता जुलता ही है इस फ़ोन में क्या एडवांस फीचर है चलिए जानते है और साथ ही कितनी कीमत है।

Vivo X100 का खास फीचर :

डिस्प्ले : इसमें आपको 6.78 इंच का एमोलेड 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। जिसमे 1.5K रिजॉल्यूशन,के साथ आपको 3,000 निट्स की अधिकतम चमक मिलती है। स्क्रीन पर आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलजात है और ये IP68-प्रमाणित है। यानि की ये फ़ोन पानी और धूल से सुरक्षित है |

Vivo X100 कैमरा : इस फ़ोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। जोकि पहले सेंसर के साथ OIS 50 मेगापिक्सल ,दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर मिलता है साथ ही तीसरा 100x क्लियर जूम के साथ 64 मेगापिक्सल का जीस सुपर-टेलीफोटो कैमरा मिलता है। सामने 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

Vivo X100 Launched

Vivo X100 बैटरी : इस फ़ोन में आपको 5000mAh बैटरी मिलती है जोकि 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ इसमें आपको कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, NavIC, OTG, 5G, वाई-फाई 7 भी मिल जाता है।

Vivo X100 कीमत :

ये फोन आपको 4 कलर के साथ मिलेगा जिसमे ब्लैक, सनसेट ऑरेंज , स्टार ट्रेल ब्लू और व्हाइट मूनलाइट कलर मौजूद है। Vivo X100 की कीमत इस फ़ोन के स्टोरेज के जब से अलग अलग है। जिसकी कीमत इस प्रकार है –

वेरिएंट कीमत
12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज लगभग 50,000 रुपये
16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज लगभग 48,000 रुपये
16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज लगभग 52,000 रुपये
16 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज लगभग 56,000रुपये
वेरिएंट कीमत
Share This Article
2 Comments