Realme 11x स्मार्टफोन 5G नेटवर्क के साथ कैमरा Real DSLR 64 Mp का, जबरदस्त फीचर्स के साथ

Surendra
1 Min Read

Realme 11x 5G : Realme जबसे भारतीय बाजार में आये है अपने लुक और फीचर्स से लोगो का दिल लूट लिया है। अगर आप भी किसी स्मार्टफोन का वेट कर रहे है जो प्राइस में कम और फीचर में बेस्ट हो तो आप के लिए Realme 11x 5G आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा।

Realme 11x 5G की परफॉरमेंस और डिसप्ले :

सॉफ्टवेयर के लिहाज से, Realme 11x 5G Android 13 पर आधारित Realme UI 4.0 पर चलता है। Realme ने इस स्मार्टफोन के यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने के 6.72″ का फुल HD+ डिस्प्ले का प्रयोग किया है।

Realme 11x

Realme 11x से जुड़ी महवत्पूर्ण फीचर्स :

नाम Realme 11x 5G
स्टोरेज6GB + 128GB
8GB + 128GB
प्रोसेसर डीमेंसिटी 6100+
डिस्प्ले 6.72″ का फुल HD+
रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 08 मेगापिक्सल
बैटरी 5000 Mah
चार्जर 33 watt फ़ास्ट चार्जर
कीमत ₹14,999 (शुरुवाती कीमत)

ये भी पढ़े :-OnePlus Open Launch : आज भारत में लांच होगा Samsung और Oppo को कड़ी टक्कर देने वाला फ़ोन , जाने कीमत और सारी फीचर

ये भी पढ़े :-Samsung Galaxy M54 5G : जाने इसकी खुबिया और कब हो रही है लांच

Share This Article
2 Comments