Oppo Launched Oppo A79 5g : Oppo ने लांच किया A79 5G , मोबाईल में मिला भर भर के फीचर्स

Surendra
2 Min Read

Oppo Launched Oppo A79 5g : Oppp अपनी भारतीय यूजर्स को देखते हुए भारत में में अपना एक नया फ़ोन लॉन्च किया है। जिसको Oppo A79 5G के नाम से भारतीय बजारमे लाया है। ओप्पो ने इस मोबाइल में भर भर के फीचर्स दिया है। साथ ही इस मोबाइल की कीमत भी रीज़नेबल रखा गया है।

OPPO A79 5G में मिलने वाले फीचर्स :

  • इस मोबाइल में आप को डिस्प्ले 6.72 इंच का मिलता है ,जिसमे आप को 90Hz के रिफ्रेश रेट और 680nits की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है।
  • प्रोसेसर की बात करें तो इस डिवाइस में 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है ।
  • इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप मिल जाता है , इसमें आपको 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का पोट्रेट कैमरा मिलता है। इसके अलावा आप को 8MP का फ्रंट कैमरा मिलजाता है।
  • इसमें आप को 5000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग मिल जाता है।
Oppo A79 5g

OPPO A79 5G की कीमत :

इस मोबाइल को एक ही स्टोरेज ऑप्शन के साथ लाया गया है। इसके 8GB +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है। ये मोबाइल 28 अक्टूबर से अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिटेल स्टोर से आप खरीद सकते है। ये मोबाइल आपको दो कलर ऑप्शन के साथ मिल जाता है मिस्ट्री ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन।

ये भी पढ़े : Government E – Marketplace GeM : Flipkart-Amazon की छक्के छुड़ाने आया सरकारी मार्केटप्लेस , जाने मार्किट में इसका भौकाल

ये भी पढ़े : Nokia 105 Classic Launched With New Features : Nokia का नया फ़ोन 999 रुपए में हुए मार्किट में लांच , कर सकते है इसे आप UPI पेमेंट

Share This Article
3 Comments