OnePlus Open : वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन पर पैसे लगाना सही रहेगा या नहीं

Surendra
2 Min Read

OnePlus Open First Look After Launch Review

OnePlus Open : Oneplus ने हल ही में अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। Oneplus ने इस मोबाइल की डिजाइन बहुत ही खूब सूरत रखा है। जिसका सीधा टक्कर Samsung Galaxy Z Fold5 से होने वाली है। हम इस लेख में जनेगये की क्या ये मोबाइल खरीदना सही है या नहीं।

  • OnePlus Open आपको दो कलर एमराल्ड ग्रीन और वायेजर ब्लैक वैरिएंट में मिलजायेगा।
  • फोन की बॉडी को स्टेलनेंस स्टील, टाइटेनियम फ्रेम और कार्बन फाइबर से बनाया गया जो इसको प्रीमियम लुक देता है।
  • फ़ोन बहुत ही हल्का है जिसका कुल वेट 238 ग्राम ही है।
  • इसमें आप को कैमरा 48MP सोनी LYT-T808 Pixel सेंसर, 64MP टेलीफोटो कैमरा जो 3x जूम और 6x जूम सेटिंग के साथ मिल जाता है।
  • इसमें आप को कवर डिस्प्ले में 6.31-इंच के और इंटरनल डिस्प्ले में 7.82-इंच के मिल जाता है।
  • OnePlus Open के 16GB RAM+512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आती है।
  • इसकी कीमत 1,39,999 रुपये है।

और अधिक जानने के लिए पढ़े :OnePlus Open Launch : आज भारत में लांच होगा Samsung और Oppo को कड़ी टक्कर देने वाला फ़ोन , जाने कीमत और सारी फीचर

ये भी पढ़े : Why Making Distance From Dark Web For Internet Users : Dark Web से क्यों दूर रहना चाहिए , जान कर आप का दिमाग हो जायेगा ख़राब

ये भी पढ़े : Oppo Launched Oppo A79 5g : Oppo ने लांच किया A79 5G , मोबाईल में मिला भर भर के फीचर्स

Share This Article
3 Comments