Honda PCX 160 ने मार्केट में उठा दी धूल, फीचर से काफी ज्यादा शानदार

Surendra
5 Min Read

Honda PCX 160 : दोस्तों होंडा कंपनी ने पिछले कुछ सालों में एक से एक साइकिल लॉन्च किया हैl चाहे इलेक्ट्रिक व्हीकल हो या फिर पेट्रोल से चलने वाले कंपनी के द्वारा हर टाइप के व्हीकल लांच किया जा रहे हैं। अगर आप होंडा कंपनी की किसी शानदार स्कूटर का वेट कर रहे हैं ,तो आपके लिए एक बहुत बढ़िया खुशखबरी लेकर आए हैं। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की होंडा कंपनी के द्वारा एक नया स्कूटर मार्केट में लॉन्च किया जाने वाला है l अगर आप भी होंडा कंपनी के नए स्कूटर को खरीदना चाहते हैं, तो आप भी इस स्कूटर को खरीद सकते हैंl होंडा कंपनी के नए स्कूटर का नाम Honda PCX 160 है l

दोस्तों बताया जा रहा है कि होंडा कंपनी के इस शानदार स्कूटर में आपको काफी बढ़िया डिजिटल फीचर्स दिए जा रहे हैं l इसके अलावा स्कूटर का डिजाइन भी बहुत बढ़िया तैयार किया गया हैl मजबूती के मामले में भी यह स्कूटर काफी दमदार हैl चलिए आपको इस पोस्ट के माध्यम से होंडा कंपनी के इस नए मॉडल Honda PCX 160 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बता देते हैंl जानते की कब यह स्कूटर लांच होगी और कितने प्राइस में आप इस स्कूटर को खरीद पाएंगे।

Honda PCX 160

Honda PCX 160 Engine

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की होंडा कंपनी के इस शानदार स्कूटर में आपको काफी दमदार इंजन दिया जा रहा है । एकदम दमदार इंजन होने के कारण इस स्कूटर को लोग काफी ज्यादा पसंद कर सकते हैं ।एक स्कूटर का इंजन अगर दमदार होता हैl तो वह परफॉर्मेंस में भी शानदार होती हैl इसीलिए होंडा का यह स्कूटर लोगों को काफी पसंद आएगा I

इस स्कूटर में जो इंजन है, वह 15.8 पीएस की पावर और 15 एनएम का टॉर्क जनरेट करता हैl इसके अलावा इस इंजन की लाइफ भी ज्यादा बताई जा रही हैl चलिए आगे इस पोस्ट के माध्यम से इस  स्कूटर की माइलेज और स्पीड के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर लेते हैंl

Honda PCX 160 Speed And Mileage

Honda PCX 160 स्कूटर में आपको कौन सा इंजन दिया जा रहा है, इसके बारे में तो हमने आपको जानकारी दी हैl इस इंजन की परफॉर्मेंस कैसी है,इस बारे में भी हमने आपको बता दिया हैI अब हम इस बेहतरीन स्कूटर की स्पीड और माइलेज के बारे में आपको जानकारी देते हैंl

Honda PCX 160

हमें जानकारी मिली है कि Honda PCX 160 स्कूटर में आपको 73 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से टॉप स्पीड मिलने वाली हैl माइलेज की बात करें तो इस बेहतरीन मोबाइल फोन में आपको जो माइलेज दी जा रही है, वह भी काफी बढ़िया दी गई हैl लगभग 40 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से माइलेज इस 10 से स्कूटर में आपको दी जा रही हैl

Honda PCX 160 Price Details And Launch Date

Honda PCX 160 स्कूटर काफी दमदार स्कूटर बताई जा रही हैl स्पीड और माइलेज देखकर आपको अंदाजा हो गया होगा कि यह स्कूटर कितनी ज्यादा शानदार है। इस स्कूटर में आपको इंजन भी बहुत बढ़िया दिया जा रहा है । अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाह रहे है, तो अभी आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा।

बताया जा रहा है कि होंडा का यह स्कूटर अभी लॉन्च नहीं किया गया है। लेकिन इसे जल्द ही होंडा कंपनी के द्वारा मार्केट में लॉन्च किया जाएगा ।160 सीसी का दमदार इंजन वाला स्कूटर ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला हैl अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाह रहे हैं, तो इसके प्राइस के बारे में भी जरूर जानें।

Honda PCX 160

हमें जानकारी मिली है कि स्कूटर का प्राइस लगभग 1 लाख से 1.20 लाख रुपए तक हो सकता है । बाकी होंडा के स्कूटर से संबंधित अन्य जानकारी के लिए आप होंडा के ऑफिशल साइट का विजिट कर सकते हैं। जहां से आपको इस स्कूटर के बारे में हर एक अपडेट सबसे पहले मिल जाएगी।

Yamaha FZS-FI V3 Bike में शानदार फीचर्स मिल रहे हैं, देखिए यहां से पूरी जानकारी

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *