Health Insurance Plan को बदलने का सबसे आसान तरीका, यहां से जाने पूरी जानकारी

Amrendra Pandey
11 Min Read

Health Insurance Plan : दोस्तों हेल्थ इंश्योरेंस को जब भी हम करवाते हैं, तो काफी सोच समझकर ही हेल्थ इंश्योरेंस करवाना चाहिए। बहुत बार ऐसा होता है कि हम जल्दबाजी में हेल्थ इंश्योरेंस का कोई प्लान खरीद लेते हैं। उस प्लान को खरीदने के बाद हम कुछ दिन तो सही रहते हैं। लेकिन जैसे ही मार्केट में कोई नया प्लान देखते हैं, तो हमारे मन में टेंशन हो जाती है।

क्योंकि जल्दबाजी में हम ऐसा हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीद लेते हैं, जो मार्केट में दूसरे कंपनी काफी सस्ते दाम पर दे रही है। लेकिन करंट कंपनी से हमने महंगे दाम पर लिया हो या फिर ऐसा भी हो सकता है कि जो प्लान हमने खरीदा है, वह किसी काम का ना हो ।

अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है,तो आपको अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से हेल्थ इंश्योरेंस प्लान अगर आप ने गलती से ले लिया है और आप उसे चेंज करना चाहते हैं। यानी दूसरी कंपनी या फिर दूसरे प्लान में स्विच ऑन करना चाहते हैं, तो कैसे आप करें ।यह जानकारी हम इस पोस्ट में बताएंगे। यह भी बताएंगे कि हेल्थ इंश्योरेंस करवाते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। चलिए बिना किसी देरी के पोस्ट में पूरी जानकारी समझ लेते हैं।

Health Insurance Plan

Health Insurance Plan को बदलने की जरूरत क्यों पड़ती है?

दोस्तों हर कोई यही चाहता है कि वह अपनी गाड़ी के लिए बेस्ट से बेस्ट Insurance Plan खरीदें । कई बार ऐसा होता है कि हमारे पास थोड़े पैसों की कमी होती है। इस वजह से हम दूसरी के प्लान को खरीद लेते हैं। फिर बाद में हमें पछताना पड़ता है।

  • Health Insurance Plan को बदलने के पीछे यही कारण हो सकता है कि आपका जो करंट प्लान है, वह आपको पसंद ना हो।
  • Health Insurance Plan अगर आप करवा रहे है, तो कम से कम ऐसा प्लान तो हो जिसमें आपको 80% से 90% तक के लिए अमाउंट मिल सके। बहुत प्लान ऐसे होते है, जिनमें क्लेम अमाउंट 40% या 60% तक मिल पाता है। ऐसे में इंश्योरेंस क्लेम जब नहीं मिलेगा, तो उस पॉलिसी का क्या फायदा।
  • Health Insurance Plan को बदलने के लिए कई कारण हो सकते हैं। यह भी हो सकता है कि आपने जो करंट में प्लान खरीदा है, वह दूसरी कंपनियां सस्ते में दे रही हो। इसीलिए आप अपना प्लान बदलने का विचार कर रहे हो । 
  • चलिए आगे हम आपको अब यह जानकारी देते हैं कि Health Insurance Plan को बदलने से पहले आपको किन बातों का ध्यान रखना है और कौन-कौन सी ऐसी मेजर सिचुएशन है, जिसमें आपको Health Insurance Plan बदलना चाहिएl
Health Insurance Plan

Health Insurance Plan बदलते समय किन बातों का ध्यान रखें?

  • अगर आप इंश्योरेंस प्लान बदलना चाहते हैं, तो आप बेशक बदल सकते हैं। लेकिन इंश्योरेंस प्लान बदलने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जो हम आपको अब बता रहे हैंl
  • जब भी आप नए इंश्योरेंस प्लान की तरफ जाएं,तो इस बात का ध्यान रखें कि जो प्लान आपने अभी लिया हुआ है, उसकी तुलना में जिस इंश्योरेंस प्लान को आप खरीदना चाह रहे हैंl दोनों में क्या समानता है। यह भी आप देखें कि दोनों में आपको क्लेम अमाउंट कितनी मिलेगी।
  • इसके अलावा दोनों में कितना खर्चा आपको होगा। अगर आप दोनों प्लान की तुलना करेंगे, तो आपको डिफरेंस नजर आ जाएगा । अगर आपके लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्लान बदलना इतना ही जरूरी है, तो आपके लिए आप ऐसा प्लान चुने जो आपके लिए फायदेमंद हो।
  • अक्सर हम Health Insurance Plan में बदलाव कर लेते हैं। लेकिन बदलाव करने का कोई फायदा ही नहीं होता है। क्योंकि आप दूसरा प्लान भी जल्दबाजी में चुन लेते हैं। फिर बाद में आपको पछताना पड़ता है। हेल्थ इंश्योरेंस प्लान जब आप चेंज करें, तो बिल्कुल भी जल्दबाजी न करें l
  • बहुत बार ऐसा होता है कि हम दूसरे व्यक्ति का इंश्योरेंस प्लान देखते हैं और हम पूरी जानकारी प्राप्त नहीं करते हैंl हमें लगता है कि दूसरे व्यक्ति ने जो प्लान करवाया वह अच्छा है और हमारा प्लान बेकार है। इसी वजह से हम फिर अपना हेल्थ इंश्योरेंस प्लान बदल देते हैं। जिसके कारण फिर बाद में हमें पछताना पड़ता है।
  • Health Insurance Plan को बदलना चाहते हैं, तो अपने बजट का विशेष रूप से ध्यान रखें। ऐसा ना हो जल्दबाजी में आप ऐसा प्लान चुने जो आपके बजट से बाहर हो । आप एक महीना, दो महीना, तो उसका भुगतान कर दे। लेकिन आप तीसरे महीने या फिर आने वाले समय में उस हेल्थ इंश्योरेंस की प्रीमियम बिल्कुल भी ना दे पाए।
  • Health Insurance Plan बदलने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखें की कोई भी इंश्योरेंस प्लान,बिना किसी रिसर्च के ना खरीदें। हेल्थ इंश्योरेंस प्लान खरीदे तो पूरी जांच करें, उसी के बाद खरीदें।

आज के समय में ऑनलाइन फ्रॉड भी बहुत ज्यादा हो रहा है। 

ऐसा ना हो कि आप ऑनलाइन एडवर्टाइजमेंट देखकर हेल्थ इंश्योरेंस बदलने का प्लान करें। हम आपको यह सजेशन देंगे कि पहले किसी भी प्लान के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से एकत्रित करें। उसी के बाद आप किसी नतीजे पर पहुंचे।अगर यह समस्या है, तभी अपना हेल्थ इंश्योरेंस प्लान बदलें


दोस्तों बहुत बार पॉलिसी होल्डर कंफ्यूजन में रहता है। उसे यह समझ नहीं आता कि वह अपना हेल्थ इंश्योरेंस प्लान अगर बदलना चाहता है, तो उसे कौन-कौन सी चीज पहले चेक करनी होगी । देखें हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को बदलना कोई छोटी बात नहीं है। पहले से आप जिस प्लेन में इन्वेस्टमेंट कर चुके हो, अगर आप उस प्लान को बदलकर दूसरे की तरफ स्विच ऑन करना चाहते हो, तो आपके पास कुछ ठोस वजह होनी चाहिए।

अगर आप हवा में इंश्योरेंस प्लान को बदल देंगे, तो बाद में आपको दिक्कत हो सकती है। हम आपकी सहायता के लिए आपको पांच चीज चेक करने का सुझाव देंगे। अगर आप इन पांच सुझाव  को चेक करेंगे और आप सेटिस्फाई नहीं है, तो आप अपना इंश्योरेंस प्लान बदल सकते हैं।

पॉलिसी आपके बजट से बाहर है।

दोस्तों अगर आपकी हेल्थ इंश्योरेंस जो आपने पहले ली हुई है। वह आपके बजट से बाहर जा रही है। यानी अआपने जल्दी-जल्दी में महंगी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान को खरीद लिया है। तो हम आपको सलाह देंगे कि आप अपना हेल्थ इंश्योरेंस प्लान बदलें।

अगर बजट से बाहर कोई भी चीज होती है, तो हम उसे ज्यादा दिन तक अरेंज नहीं कर पाते हैं। एक न एक दिन वह पॉलिसी आपको तुडलानी पड़ सकती है। इसीलिए उस पॉलिसी की जगह पर आप एक ऐसी पॉलिसी का चुनाव करें, जो आपके बजट में हो ताकि आप उसे लॉन्ग टर्म तक कंटिन्यू कर सके।

क्लेम अमाउंट बहुत कम है

दोस्तों बहुत सारे Health Insurance Plan ऐसे होते हैं, जिन में क्लेम अमाउंट हमें बहुत कम मिलती है। हम आपको यह सजेशन देंगे। अगर आपके पुराने हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में आपको बहुत कम क्लेम राशि मिलती है, तो आप इस प्लान को चेंज करें। क्योंकि मार्केट में बहुत अच्छे-अच्छे प्लान है‌। जहां आपको 80 से 90% तक के लिए अमाउंट मिल जाती हैl

Health Insurance Plan

ज्यादा पैसे पर कम फीचर्स मिल रहे

बहुत सारे इंश्योरेंस प्लान ऐसे होते हैं, जो हम हेल्थ के लिए करवा तो लेते हैं और उस समय जांच पड़ताल नहीं करते हैं। हम महंगे प्लान को चुन लेते हैं। उसमें हर महीने हमें कई हजार रुपए प्रीमियम के भरने पड़ते हैं। लेकिन उसमें बेनिफिट हमें बहुत बेकार मिलते हैं।

अगर आपने ऐसा प्लान चुन लिया, तो आप अपने प्लान को चेंज कर सकते हैं और नए प्लान को चूने, जिसमें आपको प्रीमियम राशि कम देनी हो और उसमें आपको बेनिफिट ज्यादा मिले।

नया हेल्थ इंश्योरेंस प्लान कहां से खरीदें?

दोस्तों Health Insurance Plan अगर आप खरीदना चाहते हैं, यानी कि आप पहले हेल्थ इंश्योरेंस प्लान ले चुके हैं। लेकिन आपका मूड बदल चुका है और आप चाहते हैं कि आप पुराने वाले हेल्थ इंश्योरेंस को बदलकर नया प्लान खरीदें। तो आप नए प्लान को खरीदते‌। 

ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों में से किसी भी माध्यम का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप ऐसा कर सकते है की पॉलिसी के बारे में ऑनलाइन आप चेक करें। जो पॉलिसी आपको अच्छी लग रही है, फिर आप इंश्योरेंस कंपनी में जाकर उस प्लान को ले सकते हैं।इसके अलावा अगर आप खुद ऑनलाइन पॉलिसी को खरीदना जानते हैं, तो आप जिस भी पॉलिसी को सेलेक्ट करेंगे। मतलब जिस पॉलिसी को आप खरीदना चाहते हैं, वह आपको अच्छी लग रही है। तो उसी कंपनी की पॉलिसी को आप ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं । ऑनलाइन आपकी पेमेंट हो जाएगी।

बच्चों के लिए Health Insurance खरीदने से पहले हो जाइए सावधान, इन बातों का रखें ध्यान

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *