Apple ने लांच किया MacBook Pro और iMac, जाने क्या है कीमत और फीचर :

Surendra
2 Min Read

Apple Scary Fast Event 2023: MacBook Pro को लॉन्च करने के लिए Apple ने 31 अक्टूबर यानि की आज एप्पल स्केरी फ़ास्ट इवेंट को ऑर्गेनाइज किया और इस इवेंट में ही MacBook Pro और iMac को लॉन्च किया।

MacBook Pro लांच :

MacBook आप को 14 और 16 इंच के डिस्प्ले और M3 चिप के साथ लॉन्च किया गया है। जिसकी बैटरी लाइफ 22 घंटे की बताई जा रही है। ये मकबूक आप को दो वैरिएंट में ली जायेगे –

14 इंच डिस्प्ले MacBook Pro स्पेसिफिकेशन : इसमें आप को 11-core CPU और 14-core GPU मिल जाता है और इसके साथ आपको 18GB RAM के साथ इंटरनल स्टोरेज 512GB SSD मिलता है।

16 इंच डिस्प्ले MacBook Pro स्पेसिफिकेशन : इसमें आपको 12-core CPU और 18-core GPU मिल जाता है और 18GB RAM के साथ में इंटरनल स्टोरेज 1TB स्टोरेज मिलजाता है।

Launched MacBook Pro And iMac

MacBook Pro की कीमत :

14 इंच MacBook Pro की कीमत 1599 डॉलर (1,33,109 रुपये) है। वही 16 इंच MacBook Pro 1999 डॉलर (1,66,408 रुपये) की कीमत में आप को मिल सकता है। भारत में इसकी कीमत थोड़ी आगे पीछे हो सकती है।

iMac लॉन्च और कीमत :

कंपनी ने 24-इंच iMac सबके सामने पेश किया है जिसमे आपको 4.5KRetina डिस्प्ले के साथ 24 जीबी तक यूनिफाइड स्टोरेज और 2 टीबी तक स्टोरेज मिल जाता है।

लेटेस्ट iMac $1299 (1,08,136 रुपए) की कीमत के साथ मिलेगी। इस बुक स्टार्ट हो गयी है जो आपको अगले वीक से मिलनेगा। भारत में इसकी भी कीमत आगे पीछे हो सकती है।

ये भी पढ़े : Oppo Launched Oppo A79 5g : Oppo ने लांच किया A79 5G , मोबाईल में मिला भर भर के फीचर्स

ये भी पढ़े : OnePlus Open First Look After Launch Review : वनप्लस के पहले फोल्डेबल फोन पर पैसे लगाना सही रहेगा या नहीं

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *